पलामू में स्नान करने गये दो बच्चे डूबे, एक की मौत
पलामू में स्नान करने गये दो बच्चे डूबे, एक की मौत
मेदिनीनगर, सात अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को पड़वा थाना क्षेत्र में अमानत नदी में नहाने गये दो बच्चे डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे बटसारा गांव के थे और शनिवार दोपहर को घर से नदी में नहाने गये थे। पुलिस के अनुसार, इनमें एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों की उम्र लगभग तेरह-चौदह वर्ष थी।
भाषा, सं, इन्दु शफीक

Facebook



