Congress MLAs protest: धरना देते समय कांग्रेस के दो विधायक पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती कराए गए

Two Congress MLAs fall ill: ओडिशा विधानसभा के सामने धरना देते समय कांग्रेस के दो विधायक बीमार पड़े, अस्पताल ले जाया गया

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 03:58 PM IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा विधानसभा भवन के सामने धरना
  • राम चंद्र कदम और पार्टी विधायक अशोक दास बीमार

भुवनेश्वर: Two Congress MLAs fall ill, ओडिशा विधानसभा भवन के सामने शनिवार को धरना देते समय कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम और पार्टी विधायक अशोक दास बीमार पड़ गए। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि दोनों कांग्रेस नेताओं को ‘कैपिटल’ अस्पताल ले जाया गया। कदम और दास विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में द्वार संख्या तीन के सामने धरना दे रहे थे।

कदम ने कहा कि वह और दास विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देने के लिए जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि अध्यक्ष ने हमें सदन से निलंबित कर दिया है लेकिन हमें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने हमें प्रवेश नहीं कर दिया जो अवैध और अलोकतांत्रिक है।’’

read more: Monalisa Latest Sexy Video: मोनालिसा ने कैमरे के सामने पार की बोल्डनेस की हद, किलर मूव्स देख फैंस हुए मदहोश 

तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहने के कारण दोनों की तबीयत खराब

Two Congress MLAs fall ill, पार्टी के एक नेता ने बताया कि चिलचिलाती गर्मी में लगभग तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहने के कारण दोनों की तबीयत खराब हो गई और उनके इलाज के लिए चिकित्सकों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों के शरीर में पानी की कमी के लक्षण दिखने पर उन्हें कैपिटल अस्पताल ले जाया गया। कदम और दास उन 14 कांग्रेस विधायकों में शामिल हैं जिन्हें 25 और 26 मार्च को ‘‘अनुशासनहीनता’’ के आरोप में सात दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था।

कांग्रेस विधायकों ने पिछले आठ महीने में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों की जांच के लिए सदन समिति के गठन की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा किया था जिसके बाद अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने उन्हें निलंबित करने की घोषणा की थी।

read more: Chaitra Navratri Ghatasthapana Muhurat : कल से होगा चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, जानें क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और इसके नियम 

 

शीर्ष 5 समाचार