भाजपा और आरएसएस की दो दिवसीय समन्वय बैठक मंगलवार से दिल्ली में

भाजपा और आरएसएस की दो दिवसीय समन्वय बैठक मंगलवार से दिल्ली में

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की दो दिवसीय समन्वय बैठक मंगलवार से दिल्ली में शुरू होगी जिसमें नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक इस समन्वय बैठक में भाजपा के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, अन्य पदाधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा, संस्कृति और अर्थव्यवस्था जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए आरएसएस से संबंधित संगठन भी बंद दरवाजों के भीतर होने वाली इस बैठक में भाग लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है।

गौरतलब है कि आपसी विचारों को साझा करने के अलावा सरकारी नीतियों पर प्रतिक्रिया देने के लिए आरएसएस और भाजपा एवं उसके नेतृत्व वाली सरकार के प्रतिनिधियों के बीच इस तरह की बैठकें नियमित रूप से होती रहती हैं।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश