गुवाहाटी में आईईडी जैसे दो उपकरण बरामद : पुलिस

गुवाहाटी में आईईडी जैसे दो उपकरण बरामद : पुलिस

गुवाहाटी में आईईडी जैसे दो उपकरण बरामद : पुलिस
Modified Date: August 16, 2024 / 08:05 pm IST
Published Date: August 16, 2024 8:05 pm IST

गुवाहाटी, 16 अगस्त (भाषा) असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को आईईडी जैसे दो उपकरणों के बरामद होने के बाद प्रदेश में जब्त किये गये बम जैसे चीजों की कुल संख्या 10 हो गयी है । एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने दावा किया है कि प्रदेश में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट करने के लिए उसने 24 विस्फोटक लगाए हैं।

इनमें से एक उपकरण सतगांव इलाके में, नरेंगी सैन्य छावनी के पास, और दूसरा राज्य सचिवालय और मंत्रियों की कॉलोनी के नज़दीक लास्ट गेट पर मिला, जहां मुख्यमंत्री का भी आवास स्थित है।

 ⁠

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने बृस्पतिवार को पीटीआई समेत अन्य मीडिया संगठनों को भेजे ई-मेल में एक सूची भेजी, जिसमें 19 बमों के सटीक स्थानों की पहचान तस्वीरों के साथ की, लेकिन शेष पांच के बारे में उसमें नहीं बताया।

उल्फा ने कहा कि विस्फोट बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे से दोपहर के बीच होने थे, लेकिन ‘तकनीकी विफलता’ के कारण बम नहीं फटने के कारण इसे अंजाम नहीं दिया जा सका, इसलिए उसने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए जनता से सहयोग मांगा।

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा, ‘हम उल्फा के बयान में उल्लिखित सभी क्षेत्रों में गहन तलाशी कर रहे थे। सतगांव में कल तलाशी ली गई थी और आज फिर शुरू की गई। हमने सतगांव में एक आईईडी की तरह का उपकरण और लास्ट गेट में एक अन्य उपकरण बरामद किया।’

उन्होंने बताया कि दोनों उपकरण बृहस्पतिवार को शहर में मिले उपकरणों के समान ही थे।

पुलिस आयुक्त ने दावा किया कि आज जब्त किए गए दो विस्फोटक उपकरण कल मिले उपकरणों के समान हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि उपकरणों में कुछ ‘विस्फोटक प्रकार के पदार्थ’ पाए गए हैं, लेकिन ये विस्फोटक हैं या नहीं यह फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को असम में पुलिस ने आठ ‘बम जैसी चीज’ जब्त किए, जिनमें से दो गुवाहाटी में बरामद किए गए।

शिवसागर और लखीमपुर में दो-दो और नागांव व नलबाड़ी में एक-एक ‘बम जैसी चीज’ बरामद किया गया।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में