मणिपुर में बम विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान घायल

मणिपुर में बम विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान घायल

मणिपुर में बम विस्फोट में आईटीबीपी के दो जवान घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: February 21, 2022 12:52 pm IST

इम्फाल, 21 फरवरी (भाषा) मणिपुर के काकचिंग जिले में एक बम विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट राज्य की राजधानी इम्फाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर वांगू टेरा इलाके में रविवार रात करीब आठ बजे हुआ। आईटीबीपी कर्मी रात में गश्त पर निकले थे, जब विस्फोट हुआ। राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें यहां तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों जवान उत्तराखंड के निवासी हैं। दोनों का इम्फाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 ⁠

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और पांच मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में