गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) गुवाहाटी उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को शुक्रवार को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।
विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों-न्यायमूर्ति कर्दक एते और न्यायमूर्ति मृदुल कुमार कालिता की पदोन्नति की घोषणा की।
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने सात जनवरी को उनके नाम की सिफारिश की थी।
अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर दो साल के लिए नियुक्त किया जाता है और उसके बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जाता है।
भाषा
वैभव दिलीप
दिलीप

Facebook



