चमोली में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

चमोली में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

चमोली में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत
Modified Date: June 15, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: June 15, 2025 10:47 pm IST

गोपेश्वर, 15 जून (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली तहसील में रविवार को एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चमोली जिला प्रशासन ने यहां बताया कि हादसा दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे कुलसारी-नैल-ढालू मोटरमार्ग पर गुमटा तनोली के समीप हुआ जहां चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

 ⁠

दुर्घटना के वक्त कार में दो व्यक्ति थे। दोनों को खाई से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों की पहचान चमोली जिले के पास्तोली गांव के रहने वाले दर्शन राम (56) तथा नैल गांव के दिनेश चन्द्र जोशी (60) के रूप में की गयी है।

भाषा सं दीप्ति सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में