जयपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जयपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसा ट्रांसपोर्ट नगर टनल के पास एक डंपर के बाइक को टक्कर मारने के कारण हुआ।
कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि मृतकों की पहचान भरतपुर के भुसावर के रहने वाले योगेश मीणा (18) और दौसा के बांदीकुई निवासी अजय शर्मा (18) के तौर पर हुई है।
उनके मुताबिक, वे दोनों बाइक से दौसा से जयपुर आ रहे थे तभी डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिए गए।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



