झारखंड के लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
झारखंड के लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
लातेहार, दो नवंबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान चतरा जिले के दाहू बरदगा गांव निवासी अनुज उरांव (20) और बरहमोरिया गांव निवासी पूनम कुमारी (19) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित बालू जात्रा मेला देखने के बाद मोटरसाइकिल पर बालूमाथ लौट रहे थे, तभी होल्हेपाट गांव के निकट उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
बालूमाथ थाने के प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया, ‘घटना आज सुबह हुई। पीड़ितों को बालूमाथ स्थित चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
भाषा तान्या धीरज
धीरज

Facebook



