ओडिशा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
ओडिशा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
बालासोर (ओडिशा), 18 जनवरी (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में रविवार को एक तेज गति से गुजर रहे वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राज्य राजमार्ग-57 पर नमपो चक के पास हुई, जहां वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान गौतम साहू (18) और उनके दोस्त चंद्रशेखर महापात्रा (22) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि वे बाग गांव के निवासी थे और हादसे के समय जलेश्वर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
नमपो पुलिस चौकी की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को जलेश्वर के जेके भट्टार अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने वाहन का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया और संदेह जताया कि यह एक बालू से लदा ट्रक हो सकता है।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook


