पंजाब में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
पंजाब में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
होशियारपुर (पंजाब), 26 जून (भाषा) जिले के पडराना में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गढ़शंकर थाने के प्रभारी हरप्रेम सिंह ने बताया कि कीर्ति नगर के रहने वाले निर्मलजीत सिंह (41) और चक गुजरन गांव के रहने वाले भूपिन्दर सिंह (27) बाइक से होशियारपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पडराना दूध संयंत्र के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा अर्पणा अविनाश
अविनाश

Facebook



