मप्र के गुना में सड़क दुघर्टना में दो की मौत, छह घायल

मप्र के गुना में सड़क दुघर्टना में दो की मौत, छह घायल

मप्र के गुना में सड़क दुघर्टना में दो की मौत, छह घायल
Modified Date: December 21, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: December 21, 2025 5:51 pm IST

गुना (मध्यप्रदेश), 21 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के धरनावदा इलाके में भुलाए के पास उस समय हुई जब सवारियों को लेकर जा रही एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई।

धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भुलाए के पास एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

कटारे ने कहा कि कार में सवार सभी लोग भुलाए गांव में शनिवार रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

थाना प्रभारी ने कहा कि मृतकों की पहचान लाल सिंह लोधा (35) और माया बाई बिजोरी (40) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि घायलों में से चार को इलाज के लिए जिला अस्पताल और दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में