केरल के कन्नूर जिले में दो और बम पाए गए
केरल के कन्नूर जिले में दो और बम पाए गए
कन्नूर 22 जून (भाषा) केरल के कन्नूर जिले में बम विस्फोट में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने के कुछ दिनों बाद शनिवार को राज्य के इस उत्तरी जिले में एक निर्जन संपत्ति पर दो और बम पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इलाके में तलाशी के दौरान पुलिस ने यहां कुथुपरम्बा में अंबिलाड रोड पर एक संपत्ति से दो स्टील बम (एक तरह का देशी बम) बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि ये बम यहां कैसे रखे गए थे।
जिले में 18 जून को थालास्सेरी के पास बम विस्फोट के कारण 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत से राज्य में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था। विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे लेकर कथित तौर पर कन्नूर में खाली घरों और संपत्तियों में बम बनाने और रखने को लेकर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर उंगली उठाई थी।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हाल ही में राज्य विधानसभा में स्वीकार किया कि उत्तरी जिले के कुछ इलाकों में बार-बार बम विस्फोट की घटनाएं हुई हैं और कहा कि पुलिस वहां और अधिक सख्ती से जांच करेगी।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष

Facebook



