घने कोहरे के कारण हुए हादसे में दो लोगों की मौत

घने कोहरे के कारण हुए हादसे में दो लोगों की मौत

घने कोहरे के कारण हुए हादसे में दो लोगों की मौत
Modified Date: January 12, 2025 / 06:00 pm IST
Published Date: January 12, 2025 6:00 pm IST

बाराबंकी, 12 जनवरी (भाषा) बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र के गोंडा-बहराइच मार्ग पर पिपरौली मोड़ पर शनिवार रात घने कोहरे के कारण लखनऊ से बहराइच जा रही तेज रफ्तार कार और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार राम लखन (55) और दीपू कुमार (45) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 22 वर्षीय इंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति नाजुक बतायी जाती है। वे तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में