ट्रक की टक्कर से ई- रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत

ट्रक की टक्कर से ई- रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत

ट्रक की टक्कर से ई- रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत
Modified Date: November 25, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: November 25, 2025 8:19 pm IST

नोएडा(उप्र), 25 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में मंगलवार की शाम एक ट्रक (डंपर) चालक ने कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार एक महिला और ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि महिला का पति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि 25 नवंबर की शाम को नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 49 की लाल बत्ती के पास एक ई-रिक्शा को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना में ई-रिक्शा में बैठे राजू, उनकी पत्नी श्रीमती राजेंद्री (35 वर्ष) तथा ई- रिक्शा चालक अनीश (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने श्रीमती राजेंद्री और अनीश को मृत घोषित कर दिया। महिला के पति का इलाज जारी है।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

भाषा सं. संतोष

संतोष


लेखक के बारे में