दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 24, 2021 11:39 am IST

नोएडा, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपने आप को कथित रूप से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर लोगों से वसूली करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर लेबर चौक के पास से दिल्ली में रहने वाले मोहम्मद अफसर तथा वाराणसी जिला निवासी नीरज चौबे को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अपने आप को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताकर वाहन चालकों से अवैध रूप से उगाही करते हैं।

 ⁠

मीडिया प्रभारी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के नाम से दो प्रेस आई कार्ड बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि अगर कोई पुलिस कर्मी इन्हें पकड़ लेता है, तो ये लोग अपने आप को पत्रकार बता कर वहां से निकल जाते हैं।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इनके कुछ और साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में