टिहरी में कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की मृत्यु, एक अन्य घायल

टिहरी में कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की मृत्यु, एक अन्य घायल

टिहरी में कार दुर्घटना में दो शिक्षकों की मृत्यु, एक अन्य घायल
Modified Date: September 10, 2024 / 09:11 pm IST
Published Date: September 10, 2024 9:11 pm IST

नई टिहरी, 10 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के हिंडोलाखाल में मंगलवार को एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

हिंडोलाखाल थाने के उपनिरीक्षक विक्रम शुक्ला ने बताया कि हादसा हिंडोलखाल से श्रीनगर जाते समय पलेठी के पास हनुमान चौक पर शाम पांच बजे हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी ।

उन्होंने बताया कि कार में राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्लयो में कार्यरत अर्जुन सिंह रावत (45), अनिता नेगी (54) और एक जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिका अनिता मंमगाई (45) सवार थे ।

 ⁠

शुक्ला ने बताया कि कार के खाई में गिरने से उसमें सवार रावत और नेगी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ममगाईं गंभीर रूप से घायल हो गईं ।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाया । देवप्रयाग के स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायल शिक्षिका को अपनी कार से श्रीनगर बेस अस्पताल पंहुचाया।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में