पंजाब के चिकित्सकों को फोन पर धमकी देने के आरोप में बिहार से दो युवक गिरफ्तार |

पंजाब के चिकित्सकों को फोन पर धमकी देने के आरोप में बिहार से दो युवक गिरफ्तार

पंजाब के चिकित्सकों को फोन पर धमकी देने के आरोप में बिहार से दो युवक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 5, 2022/12:36 am IST

अमृतसर, चार अगस्त (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमृतसर के दो चिकित्सकों को फोन पर कथित रूप से धमकी देने और पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार (21) और विकास कुमार (22) के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि रजनीश कुमार नामक एक चिकित्सक ने 31 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाइल फोन पर उन्हें धमका रहा है और पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।

इससे दो दिन पहले एक अन्य चिकित्सक ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान पता चला कि धमकी भरे कॉल बिहार से आये हैं।

बयान के अनुसार पंजाब पुलिस की एक टीम बिहार भेजी गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)