यूसीसी, वक्फ विधेयक नफरत फैलाने की योजना का हिस्सा, बजट से उम्मीदें नहीं: कांग्रेस नेता कर्रा
यूसीसी, वक्फ विधेयक नफरत फैलाने की योजना का हिस्सा, बजट से उम्मीदें नहीं: कांग्रेस नेता कर्रा
जम्मू, 30 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और वक्फ (संशोधन) विधेयक नफरत फैलाने और देश के लोगों को बांटने की योजना का हिस्सा हैं।
उन्होंने इस बात पर भी संदेह जताया कि आगामी केंद्रीय बजट केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 10 वर्षों में कथित तौर पर बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई का सामना कर रहे लोगों को किसी प्रकार की राहत प्रदान करेगा।
यहां पार्टी मुख्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित प्रार्थना सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्रा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सत्ता में बने रहने के लिए देश में नफरत फैलाने वाले शासकों से देश को आजादी मिले।
भाजपा सरकार के नेतृत्व वाले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लागू होने और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा कर रही संयुक्त संसदीय समिति द्वारा विपक्षी सदस्यों द्वारा पेश किए गए हर बदलाव को नकारने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कर्रा ने कहा, ‘‘मेरे विचार से यूसीसी और वक्फ (संशोधन) विधेयक देश में लगातार फैलाई जा रही नफरत की योजना का हिस्सा है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल मुसलमानों बल्कि दलितों, ईसाइयों और अन्यों के खिलाफ भी नफरत की नीति के तहत उन्हें अलग-थलग करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा शफीक संतोष
संतोष

Facebook



