UGC NET Exam Date
UGC NET Exam Date: यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)कीयूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 तक होगी।
इसके लिए अप्लीकेशन प्रोसेस जल्दी ही शुरू होगा। उसके बारे में जानकारी अलग से दी जाएगी। यूजीसी ने बताया है कि अगले साल यानी 2024 की पहले सेशन की नेट परीक्ष 10 से 21 जून के बीच होगी। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने नेट परीक्षा के शेड्यूल को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 साइकिल एनटीए द्वारा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए अप्लीकेशन प्रोसेस के डिटेल की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर की जाएगी।
UGC NET Exam Date: यूजीसी नेट परीक्षा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता के लिए आयोजित की जाती है। कंप्यूटर आधारित नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर की परीक्षा एक ही सेशन में आयोजित जाएगी। पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।