यूजीसी ने छात्रों को गैर मान्यता प्राप्त एआईपीएचएस में दाखिले को लेकर चेताया

यूजीसी ने छात्रों को गैर मान्यता प्राप्त एआईपीएचएस में दाखिले को लेकर चेताया

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईपीएचएस) में दाखिले के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों को चेतावनी दी और कहा कि ऐसे स्वयंभू संस्थान को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली के अलीपुर में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईपीएचएस) यूजीसी कानून, 1956 का उल्लंघन करके विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री दे रहा है। यह संस्थान स्थापना के दृष्टिकोण से यूजीसी अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त नहीं है और ना ही इसे डिग्री देने का अधिकार है।’’

उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिकों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य पक्षों को ऐसे स्वयंभू संस्थान में दाखिला लेने के खिलाफ चेतावनी दी जाती है।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष