यूक्रेन, रूस और अमेरिका अबू धाबी में बैठक करेंगे
यूक्रेन, रूस और अमेरिका अबू धाबी में बैठक करेंगे
दावोस, 23 जनवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अबू धाबी में रूस और अमेरिका के साथ होने वाली बैठक में यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र का भविष्य एक प्रमुख मुद्दा होगा।
यूक्रेन, रूस और अमेरिका के वार्ताकार शुक्रवार को रूस के लगभग चार साल से जारी व्यापक आक्रमण को समाप्त करने के लिए अबू धाबी में बैठक करेंगे।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों के साथ रातभर चली लंबी वार्ता के दौरान यूक्रेन में समझौते पर चर्चा करने के कुछ घंटों बाद त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि शांति समझौते तक पहुंचने के लिए, कीव को पूर्व के उन क्षेत्रों से अपनी सेना वापस बुलानी होगी जिन्हें रूस ने अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन कभी भी पूरी तरह से कब्जा नहीं किया था।
इस बीच, जेलेंस्की ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में उसके नियंत्रण में एक मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित करने के प्रति अपनी सहमति दोहराई।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में ट्रंप के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की।
यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार की वार्ता के दौरान यूक्रेन और रूसी पक्ष एक ही कमरे में मुलाकात करेंगे या नहीं। जेलेंस्की ने कहा कि वह यूरोपीय साझेदारों को वार्ता के परिणाम से अवगत कराएंगे।
उन्होंने व्हाट्सऐप ऑडियो संदेश में पत्रकारों से कहा, ‘‘आज की बैठक यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रारूप में होगी और उसके बाद यूरोपीय देशों को निश्चित रूप से हमारी ओर से प्रतिक्रिया मिलेगी।’’
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि एडमिरल कोस्त्युकोव के नेतृत्व में रूसी प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘यदि आवश्यक’’ हुआ तो वार्ता शनिवार तक भी जारी रह सकती है।
एपी
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


