मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित, पीएम मोदी बोले- दुनियाभर में गूंजी भारत की दहाड़

मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित, पीएम मोदी बोले- दुनियाभर में गूंजी भारत की दहाड़

  •  
  • Publish Date - May 1, 2019 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली: पुलवामा अटैक के मास्टर माइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को बुधवार वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद अब चीन ने भी ‘काली सूची’ में डालने के एक प्रस्ताव पर से वीटो हटा लिया है। इस संबंध में भारत के राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर बताया है कि , ‘बड़े, छोटे, सभी एकजुट हुए। मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में आतंकवादी घोषित किया गया है। समर्थन करने के लिए सभी का आभार।’

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Big,small, all join together.<br><br>Masood Azhar designated as a terrorist in <a href=”https://twitter.com/UN?ref_src=twsrc%5Etfw”>@UN</a> Sanctions list<br><br>Grateful to all for their support.