PM Modi In Patna Sahib Gurudwara
पटना : PM Modi In Patna Sahib Gurudwara : पीएम नरेंद्र मोदी कई बार बिहार आ चुके है और लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी लगातार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी फिर दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज शाम बिहार के पटना में रोड शो करेंगे। शाम को होने वाले रोड शो से पहले पीएम मोदी पटना सिटी स्थित पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पगड़ी पहनी और गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद पीएम मोदी लंगर हॉल में गए और पहले लंगर के लिए रोटी बनाई फिर वहां लंगर का प्रसाद ग्रहण कर रहे लोगों को भोजन परोसा। पीएम मोदी ने इस दौरान खुद भी लंगर का स्वाद चखा।
▶️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना साहिब गुरुद्वारा में लंगर परोसा।#Patna #PMModi #Bihar #PatnaSahib #Gurudwara #Langar @narendramodi @BJP4Bihar pic.twitter.com/JvdYjgjGsY
— IBC24 News (@IBC24News) May 13, 2024
▶️बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन और सेवा की।#Bihar | #PMModi | #NarendaMModi | #Patna | #PatnaSahib | #Gurudwara | @narendramodi | @BJP4India pic.twitter.com/J0t37vcySD
— IBC24 News (@IBC24News) May 13, 2024
#WATCH | PM Narendra Modi offers prayers at Gurudwara Patna Sahib in Patna, Bihar
PM Modi also served langar here. pic.twitter.com/3qdQf2Kken
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi In Patna Sahib Gurudwara : रविवार को पीएम मोदी पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे। पीएम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पटना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी थोड़ा आराम करेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे के करीब वो रोड शो शुरू करेंगे। पटना के भट्टाचार्य रोड से ये रोड शो शुरू होगा और गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक जाएगा. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पटना की दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवार उनके साथ रहेंगे। पीएम मोदी पर इस दौरान फूलों की बारिश जगह-जगह पर होगी। मंत्रों से पूरा वातावरण गूंजाने की तैयारी भी है।