PM Modi In Patna Sahib Gurudwara : पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे पीएम मोदी, मत्था टेकने के बाद लोगों को परोसा लंगर

PM Modi In Patna Sahib Gurudwara : पीएम मोदी पटना सिटी स्थित पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पगड़ी पहनी और गुरुद्वारे में

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 11:17 AM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 11:17 AM IST

PM Modi In Patna Sahib Gurudwara

पटना : PM Modi In Patna Sahib Gurudwara : पीएम नरेंद्र मोदी कई बार बिहार आ चुके है और लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम मोदी लगातार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी फिर दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज शाम बिहार के पटना में रोड शो करेंगे। शाम को होने वाले रोड शो से पहले पीएम मोदी पटना सिटी स्थित पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पगड़ी पहनी और गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद पीएम मोदी लंगर हॉल में गए और पहले लंगर के लिए रोटी बनाई फिर वहां लंगर का प्रसाद ग्रहण कर रहे लोगों को भोजन परोसा। पीएम मोदी ने इस दौरान खुद भी लंगर का स्वाद चखा।

यह भी पढ़ें : Khargone Lok Sabha Chunav 2024 : भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल ने परिवार के साथ किया मतदान, कांग्रेस उम्मीदवार पर साधा निशाना 

दो किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे पीएम मोदी

PM Modi In Patna Sahib Gurudwara : रविवार को पीएम मोदी पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे। पीएम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पटना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी थोड़ा आराम करेंगे और उसके बाद शाम 5 बजे के करीब वो रोड शो शुरू करेंगे। पटना के भट्टाचार्य रोड से ये रोड शो शुरू होगा और गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक जाएगा. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पटना की दो लोकसभा सीटों के उम्मीदवार उनके साथ रहेंगे। पीएम मोदी पर इस दौरान फूलों की बारिश जगह-जगह पर होगी। मंत्रों से पूरा वातावरण गूंजाने की तैयारी भी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp