ओडिशा के भद्रक में सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत
ओडिशा के भद्रक में सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत
भद्रक (ओडिशा), 18 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना बुधवार रात जिले के चंदाबाली ब्लॉक के बंशादा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित गुआनला गांव के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश जेना (35) और उनके भतीजे मानस (22) के रूप में हुई, जो दोसिंगा पंचायत के अंतर्गत प्रद्युतनगर के निवासी थे।
धमारा मरीन पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक प्रियदर्शनी खटुआ ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों युवक घायल अवस्था में पड़े मिले थे।
खटुआ ने बताया कि क्षेत्र से गुजर रहे धामरा और धामरा मरीन पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने घायलों को चंदबाली अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



