Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सी पी राधाकृष्णन को दी बधाई, NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार
Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan: गृह मंत्री अमित शाह ने सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी।
Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan/ Image Credit: Amit Shah X Handle
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सी पी राधाकृष्णन को दी बधाई।
- राधाकृष्णन को NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है पोस्ट।
नई दिल्ली: Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग का उम्मीदवार नामित किए जाने पर बधाई दी और कहा कि वह अपने व्यापक अनुभव और बुद्धिमत्ता से निश्चित रूप से उच्च सदन (राज्यसभा ) की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले तमिलनाडु भाजपा के अनुभवी राजनेता राधाकृष्णन को रविवार को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया।
गृहमंत्री शाह ने एक्स पर किया पोस्ट
Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan: गृहमंत्री शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन जी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई।’’ गृह मंत्री ने कहा कि राधाकृष्णन ने एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Congratulations to the Hon’ble Governor of Maharashtra Shri C. P. Radhakrishnan Ji on being nominated as the NDA’s candidate for the vice presidential election.
Your roles as a parliamentarian and as governor of different states have played a significant role in effectively… pic.twitter.com/7pQHEzqK0j
— Amit Shah (@AmitShah) August 17, 2025
पीएम मोदी और संसदीय बोर्ड के सदस्यों का जताया आभार
Amit Shah Congratulated CP Radhakrishnan: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार।’’

Facebook



