Giriraj Singh on Gyanvapi Case: ”अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है…” ज्ञानवापी मामले में केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात

Giriraj Singh on Gyanvapi Case: ''अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है..." ज्ञानवापी मामले में केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात

Giriraj Singh on Gyanvapi Case: ”अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है…” ज्ञानवापी मामले में केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात

Giriraj Singh Targeted Congress Leaders

Modified Date: January 31, 2024 / 06:22 pm IST
Published Date: January 31, 2024 6:20 pm IST

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में आज हुए बड़े फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कि “ज्ञानवापी में अभी दो ही तहखाने खुले हैं, अभी आठ बाकी है। पहले भी हिंदूओं द्वारा पूजा की जा रही थी, बीच के कालखंडों में रोक लगी थी।

Read More: Omkar Markam on Lok Sabha Chunav 2024: क्या बीजेपी में शामिल होंगे ये विधायक? सीएम ने दिया था भाजपा में आने का न्योता, कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने से किया मना 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, कि “कोर्ट ने जो ऑर्डर दिया है वह नई चीज़ नहीं है। मैं तो अब प्रधानमंत्री को स्वामी कहता हूं। वे एक ऐसे संत हैं उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिन नियम-कानून मानते हुए उपवास रखा, ज़मीन पर सोए। अयोध्या तो केवल झांकी है और आगे राम की लीला बाकी है।”

Read More: राहुल गांधी के दबाव में हुई जातिगत जनगणना! सीएम नीतीश कुमार ने बताया सच

बता दें कि ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष को व्यास जी तहखाने में पूजा करने का अधिकार दे दिया है। अदालत ने सात दिन के अंदर पूजा-पाठ के प्रबंध करने का आदेश दिया है, जो तहखाना मस्जिद के नीचे है। बता दें कि कोर्ट के आदेश पर तहखाने की चाबी डीएम के हाथ में थी। आयोध्या में विवादित ढांचा ढहने के बाद ज्ञानवापी के चारों ओर लोहे की बैरिकैडिंग कर दी थी। वाराणासी फैसले के बाद आज हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ के प्रबंध करने का अधिकार मिला है।


लेखक के बारे में