केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माता कंपनियों को लगाई फटकार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माता कंपनियों को लगाई फटकार

  •  
  • Publish Date - September 8, 2017 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की कार निर्माता कंपनियों को सख्त चेतावनी दी है कि वो जल्द वैकल्पिक इंधन वाली गाड़ियां बनानी शुरू करें. उन्होंने कहा कि आपसे कुछ नहीं कहूंगा और पेट्रोल-डीजल गाड़ियों को नष्ट कर दूंगा. गडकरी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ज़ोर देते हुए कहा है कि आने वाला समय पेट्रोल-डीजल का नहीं है बल्कि किसी वैकल्पिक इंधन का है. इसलिए कार  निर्माता इस बात पर ध्यान दे. 

केंद्रीय मंत्री ने एक कैबिनेट नोट तैयार किया है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशनों पर ज़ोर दिया गया है. गडकरी ने वाहन निर्माताओं से वैकल्पिक ईंधन की ओर बढ़ने को कहा। सरकार की योजना है कि 2030 तक भारत में सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां हों इसलिए वाहन निर्माता रिसर्च करनें और नई तकनीक पर ध्यान दें.