कॉलेज और विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र शुरू करने को लेकर UGC ने किया दो समितियों का गठन, जल्द जारी होगा निर्देश

कॉलेज और विश्वविद्यालयों में नए शिक्षण सत्र शुरू करने को लेकर UGC ने किया दो समितियों का गठन, जल्द जारी होगा निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 25, 2020 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नई दिल्ली: लॉक डाउन के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों अगले शैक्षणिक सत्र के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2 समितियों की स्थापना की है। इनमें एक प्रोफेसर आरसी कुहाड़ की अध्यक्षता में जिन्हें परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों को देखने की जिम्मेदारी दी गई थी और एक अन्य नागेश्वर राव की अध्यक्षता में जो ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित है।

Read More: जबलपुर में आज 16 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब यहां कुल मरीजों की संख्या 59

दोनों समितियों ने अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंप दी है और इस पर यूजीसी की बैठक में चर्चा की जाएगी और निर्णय के आधार पर, आयोग अगले सप्ताह शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ अगले शैक्षणिक सत्र के लिए किए जाने वाले उपायों पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशानिर्देश/सलाह जारी करेगा।

Read More: कोविड अस्पतालों में वॉलंटियर्स की सेवाएं लेगा स्वास्थ्य विभाग, 5000 हॉस्पिटल बडी बनाने की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में 233 को दी गई ट्रेनिंग