उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
उप्र : पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),11 अप्रैल (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सुबह थाना सेक्टर 20 पुलिस बदमाशों की तलाश में जांच कर रही थी, तभी डीएलएफ मॉल के सामने दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रुकने का इशारा किया,जिस पर उन लोगों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं जो रियायत उर्फ मोना और विकास के पैरों में लगी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से भाग रहे एक अन्य बदमाश चमन को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने मोबाइल फोन, चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



