उज्बेक नागरिकों के पास से 86 लाख रुपये के मूल्य के अमेरिकी डॉलर बरामद

उज्बेक नागरिकों के पास से 86 लाख रुपये के मूल्य के अमेरिकी डॉलर बरामद

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) सीआईएसएफ ने कथित तौर पर अनधिकृत तरीके से करीब 86 लाख रुपये मूल्य के एक लाख से अधिक अमेरिकी डॉलर ले जाने के आरोप में उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उम्मतोव शेरजोद और सैफुललेव सरदोर नामक दो यात्रियों को बृहस्पतिवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एयर अरबिया की उड़ान से शारजाह के लिए रवाना होने से पहले रोक दिया गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”दोनों यात्रियों के बैग में 86 लाख रुपये के मूल्य के 1,14,600 अमेरिकी डॉलर छिपाकर रखे गए थे। चूंकि वे इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, इसलिए उन्हें पकड़कर सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।”

भाषा जोहेब उमा

उमा