उत्तर प्रदेश: प्रेम संबंध के शक में पिता ने बेटी की हत्या की, आत्महत्या का किया प्रयास

उत्तर प्रदेश: प्रेम संबंध के शक में पिता ने बेटी की हत्या की, आत्महत्या का किया प्रयास

उत्तर प्रदेश: प्रेम संबंध के शक में पिता ने बेटी की हत्या की, आत्महत्या का किया प्रयास
Modified Date: February 4, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: February 4, 2025 7:32 pm IST

संभल, चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर प्रेम संबंध के संदेह में अपनी 19 वर्षीय बेटी की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना ऐंचौड़ा कम्बोह थानाक्षेत्र के अशरफ पुर गांव की है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंगलवार को राजपाल ने प्रेम संबंध के शक में अपनी बेटी अंशु (19) की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद भी जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की स्थिति सामान्य है।

उन्होंने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हालांकि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में