उप्र: बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

उप्र: बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

उप्र: बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत
Modified Date: October 21, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: October 21, 2025 7:26 pm IST

लखीमपुर खीरी, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी-शाहजहांपुर मार्ग पर तेज रफ्तार एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के सहजना गांव में रहने वाले गुड्डू (45), संतराम (50) और लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थानाक्षेत्र के गोहनिया गांव के निवासी हरपाल (30) सोमवार रात को एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, शाहजहांपुर जा रही तेज रफ्तार एक बस ने मोहम्मदपुर- ताजपुर गांव के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें शाहजहांपुर जिले के भावलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गुड्डू और संतराम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि हरपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में