उत्तराखंड: दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में एमबीबीएस के नौ विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई
उत्तराखंड: दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में एमबीबीएस के नौ विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई
देहरादून, 19 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में कनिष्ठ विद्यार्थियों की कथित रूप से रैगिंग करने के लिए सोमवार को नौ वरिष्ठ विद्यार्थियों के खिलाफ निलंबन और छात्रावास से निष्कासन की सख्त कार्रवाई की गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 2023 और 2024 बैच के एमबीबीएस विद्यार्थियों के खिलाफ यह कार्रवाई एंटी रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों पर की गयी।
कमेटी ने 12 जनवरी को कॉलेज के छात्रावास में दो कनिष्ठ विद्यार्थियों के साथ की गयी मारपीट की घटना में उन्हें दोषी पाया।
उन्होंने बताया कि दो विद्यार्थियों को दो माह के लिए कक्षाओं से निलंबित करने के साथ ही पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए छात्रावास और इंटर्नशिप से बाहर कर दिया गया है।
साथ ही इन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा सात अन्य वरिष्ठ विद्यार्थियों को एक माह के लिए कक्षाओं से निलंबित तथा तीन माह के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है।
कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन को सौंप दी है।
डॉ. जैन ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज एक रैगिंग मुक्त परिसर है और यहां किसी भी परिस्थिति में रैगिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश के चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य को घटना की जांच करने व ऐसी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जो भविष्य के लिए नजीर बने।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की घटनाएं संस्थागत अनुशासन एवं व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भाषा दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र


Facebook


