उत्तराखंड: अमित शाह ने नाइक से मिलने के लिए गोवा अस्पताल दौरा रद्द किया
उत्तराखंड: अमित शाह ने नाइक से मिलने के लिए गोवा अस्पताल दौरा रद्द किया
पणजी, सात फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी श्रीपद नाइक से मिलने के वास्ते रविवार को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) आने का अपना कार्यक्रम उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के मद्देनजर रद्द कर दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने यह जानकारी दी।
शाह महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से वापसी के दौरान नाइक से मिलने वाले थे जिनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। पिछले महीने नाइक की कार सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी थी।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़णवीस बाद में जीएमसीएच में नाइक से मिले। फड़णवीस सिंधुदुर्ग जाने के समय शाह के साथ थे।
फड़णवीस ने संवाददाताओं से कहा कि शाह को उत्तराखंड की घटना की वजह से अपनी यात्रा बीच में खत्म कर लौटना पड़ा। दिन में उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया जिससे भयानक बाढ़ आ गयी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ नाइक ने विश्वास व्यक्त किया कि एक सप्ताह में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और मार्च में संसद के सत्र में हिस्सा लेंगे।’’
उत्तर कन्नड़ जिले में अकोला के समीप 12 जनवरी को नाइक (68) अपनी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल हो गये थे जबकि उनकी पत्नी विजया एवं सहायक की मौत हो गयी थी। वह कर्नाटक के धर्मस्थल से अपने गृह राज्य गोवा लौट रहे थे।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



