उत्तराखंड: अल्मोड़ा में कार दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक अन्य घायल
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में कार दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक अन्य घायल
देहरादून, 28 मई (भाषा) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना चचरोटी नामक स्थान पर हुई जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे जो हरिद्वार जिले के रूड़की से अल्मोड़ा के देघाट की ओर जा रहे थे।
घटना में परिवार के तीन सदस्यों-मुनेंद्र सिंह, उनकी पत्नी शशि और उनकी नौ वर्षीय पुत्री अदिति, की मौके पर ही मौत हो गयी। दंपति का 11 वर्षीय पुत्र अर्णव घटना में घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार रूड़की के सिविल लाइन क्षेत्र का रहने वाला था।
भाषा दीप्ति खारी
खारी

Facebook



