उत्तराखंड : रामनगर में पनोद नाले के पास से पकड़ा गया बाघ था नरभक्षी

उत्तराखंड : रामनगर में पनोद नाले के पास से पकड़ा गया बाघ था नरभक्षी

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 06:06 PM IST

ऋषिकेश, 13 मार्च (भाषा) एक माह पहले नैनीताल जिले के रामनगर में रानीखेत राष्ट्रीय मार्ग स्थित पनोद नाले के पास से बेहोश कर पकड़े गए तीन वर्षीय बाघ के नरभक्षी होने की पुष्टि हुई है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पाण्डे ने बताया कि बाघ की ‘डीएनए जांच’ में इस बात की पुष्टि हुई हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में इस वन क्षेत्र में मानव भक्षण की दो घटनायें हुई थीं और दोनों घटनाओं में संकलित डीएनए नमूनों का इस बाघ से मिलान हो गया है।

उन्होंने बताया कि मोहान से लेकर गर्जिया देवी तक के क्षेत्र में मानव संघर्ष की घटनाओं में अन्य दो बाघों के साथ यह बाघ भी शामिल था।

इस तीसरे बाघ के पकड़ लिए जाने के बाद उक्त क्षेत्र में अब शांति है।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज