Cyclone Remal: भीषण गर्मी के बाद तूफान का कहर…कुछ ही घंटो में चक्रवाती तूफान में बदलेगा रेमल, भारी बारिश के साथ मचाएगा तबाही

Cyclone Remal: भीषण गर्मी के बाद तूफान का कहर....कुछ ही घंटो में चक्रवाती तूफान में बदलेगा रेमल, भारी बारिश के साथ मचाएगा तबाही

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 08:13 AM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 08:13 AM IST

Cyclone Remal: एक ओर जहां भीषण गर्मी ने लोगों का हाल- बेहाल कर दिया है। तो वहीं दूसरी चक्रवाती तूफान ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट पर है। तेजी से बढ़ रहा यहा चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा गया। इस दौरान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Read More: JEE Advanced 2024 Exam: लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जेईई एडवांस एग्जाम आज, दो पालियों में होगी परीक्षा 

निचले इलाकों में मचाएगा तबाही

बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 25 मई को शाम 5.30 बजे चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में बदल गया है। तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं। इसके अलावा उत्तर-पूर्व भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चक्रवात रेमल के कारण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हवाई सेवाएं भी बंद की गई है।

Read More: UP Road Accident: भीषण सड़क हादसा… श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा ट्रक, हादसे में 11 की मौत, 10 घायल 

मछुआरों को दी ये सलाह

वहीं केंद्र सरकार द्वारा भी चक्रवाती तूफान को लेकर चर्चा की गई है। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां जरूरी दवाओं समेत अन्य चीजों का भंडारण किया गया है। मछुआरों को 27 मई तक समुद्र में नहीं जाने और मौजूद मछुआरों को तुरंत लौटने की सलाह दी गई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 26 May 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग से इन राशि वालों को मिलेगी हर कार्य में सफलता, बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा 

Cyclone Remal: आईएमडी के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले 6 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 26 दिसंबर की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार हो जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो