Rajasthan Assembly Elections 2023
LIVE NOW

Today News Live Update 24 November: राजस्थान में कल 51 हजार 756 मतदान केंद्रों में होंगी वोटिंग, कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में

Today News Live Update 24 November: राजस्थान में कल 51 हजार 756 मतदान केंद्रों होंगे वोटिंग, कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में

Edited By :   Modified Date:  November 24, 2023 / 11:07 PM IST, Published Date : November 24, 2023/8:00 am IST

Rajasthan Assembly Elections 2023 : जयपुर। राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर शनिवार 25 नवम्बर को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मतदान दल को मतदान सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के 51 हजार 756 मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए है। राजस्थान में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे किया जायेगा। मतदान के लिए शहरी क्षेत्र में 10 हजार 507 और ग्रामीण क्षेत्र में 41 हजार 249 मतदान केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा 383 ऑक्जिलरी मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, इस मतदान में 5 करोड़ 27 लाख 88 हजार 931 मतदाता कल मतदान में भाग लेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें 1 हजार 692 पुरुष उम्मीदवार और 183 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Rajasthan Assembly Elections 2023

जयपुर : चुनावी तामझाम के बीच सीएम भूपेश ने भाजपा के चुनावी वादे से जुड़ा एक साइनबोर्ड अपने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती भी दी है। दरअसल यह साइन बोर्ड भाजपा के 450 रुपये में सिलेंडर दिए जाने की घोषणा से जुड़ा है। सीएम ने लिखा है प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है।

अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ तो राहत मिलेगी ही.

तेलंगाना। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज तेलंगाना दौरे पर पहुंची। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए एक ऐलान किया है जिसमें उन्होंने बताया कि तेलंगाना में हमारी सरकार बनेगी तो महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह समझती है कि केंद्र सरकार और यहां की राज्य सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई का कितना बोझ आप पर है।

 

Today News Live Update 24 November: Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग बचाव | सुरंग के बाहर से सुबह के दृश्य। ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद कल ड्रिलिंग कार्य रोक दिया गया था। अब तक बचावकर्मी सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं।  एनडीआरएफ ने फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए पाइपलाइनों के माध्यम से व्हीलड स्ट्रेचर ले जाने का डेमो दिखाया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा, कि मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में या कल तक हम इस ऑपरेशन में सफल हो जाएंगे। हालांकि, उन्होंने आशंका जताई कि इसमें और भी बाधाएं आ सकती हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.