वैष्णो देवी मंदिर तीर्थयात्रा लगातार 16वें दिन स्थगित

वैष्णो देवी मंदिर तीर्थयात्रा लगातार 16वें दिन स्थगित

वैष्णो देवी मंदिर तीर्थयात्रा लगातार 16वें दिन स्थगित
Modified Date: September 11, 2025 / 12:31 am IST
Published Date: September 11, 2025 12:31 am IST

जम्मू, 10 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार 16वें दिन स्थगित रही, जबकि जम्मू क्षेत्र में मौसम की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

कटरा बेल्ट की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी में 26 अगस्त को बादल फटने से हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए। यात्रा उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी।

उम्मीद है कि तीर्थयात्रा के फिर से शुरू होने की घोषणा शनिवार या रविवार को की जाएगी, क्योंकि गुफा मंदिर के रास्ते पर अधिकांश मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में