Narmadapuram News/ Image Credit: IBC24 File
चाईबासा।Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने सोमवार को एक ग्राम प्रधान का गला कटा हुआ शव बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक जिले के खूंटपानी प्रखंड के बसाहातु गांव निवासी मंजीत हैबुरू रविवार को बाजार गए थे, लेकिन घर वापस नहीं आए।
Jharkhand News: ग्रामीणों ने सोमवार सुबह बासा गमहरिया गांव में सड़क किनारे हैबुरू का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों का कहना है कि पांड्रासाली चौकी प्रभारी मृणाल कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने कहा कि, दोषियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।