vinesh phogat resign update : संन्यास का ऐलान करने वाली विनेश फोगाट ने बदला मन, अधूरे लक्ष्य को पूरा करने जताई खेलने की इच्छा
vinesh phogat resign update : विनेश फोगाट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि शायद वह 2032 तक कुश्ती खेल सकती हैं।
vinesh phogat resign update
नई दिल्ली : vinesh phogat resign update भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि शायद वह 2032 तक कुश्ती खेल सकती हैं। विनेश ने पेरिस में पदक ना जीत पाने के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए अपने करोड़ों प्रशंसकों को चौका दिया था।
vinesh phogat resign update पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट पदक जीतने के करीब पहुंच गईं थी, किंतु फाइनल खेलने से पहले उसका वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था और इस वजह से वह फाइनल में भाग नहीं ले सकी। हालांकि फोगाट ने आखिरी दम तक वजन कम करने के लिए सारे तरीके अपनाए फिर भी फाइनल की सुबह वह तय वजन तक नहीं पहुंच सकी। विनेश ने वजन घटाने के लिए खून निकलवाया, बाल कटवाए और लगातार कई घंटों तक व्यायाम की, एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उनके कोच को लगा था कि इतना ज्यादा प्रयास करने के कारण उसकी मौत भी हो सकती है। ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूटने के बाद संन्यास लेने का ऐलान करने वाली विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनका समर्थन करने के लिए आभार प्रकट किया और उन्होंने ये भी संकेत दिए हैं कि वह कुश्ती में वापसी करने वाली हैं।
विनेश फोगाट की रजत पदक जीतने की उम्मीद भी टूटी
बता दें कि विनेश फोगाट की ओलंपिक में रजत पदक जीतने की उम्मीदें बुधवार को उस समय टूट गईं, जब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी। पिछले सप्ताह विनेश को महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के अंतिम मुकाबले की सुबह अयोग्य घोषित किया गया था। विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बताई है। विनेश फोगाट ने यह भी कहा है कि वह 2032 तक खेलना चाहती हैं।
विनेश ने पोस्ट लिखा – मेरी टीम, मेरे साथी भारतीयों और मेरा परिवार
vinesh phogat resign update उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”मेरी टीम, मेरे साथी भारतीयों और मेरा परिवार, ऐसा लगता है कि जिस लक्ष्य के लिए हम काम कर रहे थे और जिसे हासिल करने की हमने योजना बनाई थी, वह अधूरा रह गया है, कुछ कमी हमेशा बनी रह सकती है और चीजें फिर कभी वैसी नहीं हो सकतीं। शायद अलग परिस्थितियों में मैं खुद को 2032 तक खेलते हुए देख पाऊं, क्योंकि मेरे अंदर की लड़ाई और कुश्ती हमेशा मौजूद रहेगी।”
पेरिस ओलंपिक में जापान की युई सुसाकी के विरूद्ध जीत समेत तीन जीत के साथ महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश को आखिर में स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि सुबह उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था।
विनेश ने खेल पंचाट में फैसले के खिलाफ अपील की
पहलवान विनेश फोगाट ने खेल पंचाट में फैसले के खिलाफ अपील की और यह मांग की थी कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए। लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थी जिसके बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने से उन्हें फाइनल में जगह मिल गई। हालांकि विनेश की इस अपील को पहले ही खारिज कर दिया गया था। सिल्वर मेडल देने की अपील पर सुनवाई तीन घंटे चली, जिसके कुछ दिन बाद खेल पंचाट ने इसे भी खारिज कर दिया।
Read More : मंगलुरु-बेंगलुरु के बीच मैसूरु मंडल में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में परिवर्तन

Facebook



