विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया
Modified Date: May 25, 2025 / 11:45 am IST
Published Date: May 25, 2025 11:45 am IST

अयोध्या (उप्र), 25 मई (भाषा) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए।

विराट-अनुष्का ने पहले हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। इसके बाद भगवान श्री रामलला का दर्शन किया।

हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि दोनों रविवार सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और फिर उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए।

 ⁠

क्रिकेटर और अभिनेत्री ने अपनी यात्रा के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी।

इससे पहले, 13 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। दोनों ने प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया था।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में