विश्व भारती ने सहकर्मी की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाने वाले प्रोफसर को निलंबित किया

विश्व भारती ने सहकर्मी की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाने वाले प्रोफसर को निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 09:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) विश्व भारती विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल में एक सहकर्मी की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाने और इसकी शिकायत राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से करने वाले प्रोफसर को निलंबित कर दिया है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रोफेसर ने अपने आरोप में सहकर्मी के लिए कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी भी की थी।

प्रोफेसर को निलंबित करने का फैसला विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में लिया गया।

नोटिस में कहा गया, ‘‘ विश्व-भारती कार्यकारी परिषद ने… प्रोफेसर सुदीप्ता भट्टाचार्य के खिलाफ नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का फैसला किया है और यह भी निर्णय लिया गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाए।’’

विश्व भारती विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष भट्टाचार्य ने अपने सहकर्मी को व्हाट्सएप समूह पर ‘पथ-भावना’ (खुले में स्कूल) का प्रमुख नियुक्त करने में कथित अनियमितता का आरोप साझा किया था।

उन्होंने अपने आरोपों को ई-मेल के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी भेजा था।

निलंबित प्रोफेसर के सहकर्मी ने इससे पहले विश्वविद्यालय को भट्टाचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी।

विश्व भारती ने निलंबित प्रोफेसर को बिना लिखित अनुमति विश्वविद्यालय के मुख्यालय शांतिनिकेतन से बाहर जाने पर भी रोक लगाई है।

हालांकि, विश्व भारती अधिकारियों से इस मामले में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए संपर्क नहीं हो सका।

भाषा धीरज नरेश

नरेश