वीसीके प्रमुख ने भाजपा की यात्रा का किया विरोध, डीजीपी से अनुमति ना देने की अपील की

वीसीके प्रमुख ने भाजपा की यात्रा का किया विरोध, डीजीपी से अनुमति ना देने की अपील की

वीसीके प्रमुख ने भाजपा की यात्रा का किया विरोध, डीजीपी से अनुमति ना देने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: October 30, 2020 10:04 am IST

चेन्नई, 30 अक्टूबर (भाषा) विदुथलाई चिरुथिगाल काची के संस्थापक-नेता थोल थिरुमावलवन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया कि वे अगले महीने भाजपा की प्रस्तावित ‘‘यात्रा’’ को अनुमति न दें।

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है।

थिरुमावलवन ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने डीजीपी जे. के. त्रिपाठी को अपनी याचिका सौंपी और शीर्ष अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस पर गौर करेंगे।

 ⁠

थिरुमावलवन ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी अपनी प्रस्तावित यात्रा के माध्यम से तमिलनाडु में ‘‘हिंसा और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने’’ की कोशिश कर रही है इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’’

भाजपा ने छह नवम्बर से छह दिसम्बर के बीच ‘वेल’ यात्रा निकालने की घोषणा की है।

महीने भर चलने वाला यह अभियान उत्तर तमिलनाडु के तिरुत्तानी से शुरू होकर राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में तिरुचेंदूर में समाप्त होगा।

वीसीके नेता ने मुख्यमंत्री से अपील की कि सरकार को इस यात्रा को एक राजनीतिक कार्यक्रम के तौर पर नहीं देखना चाहिए।

थिरुमावलवन ने आरोप लगाया कि इसके बजाय, भगवा पार्टी की यात्रा केवल ‘‘हिंसा भड़काने की साजिश’’ है और इसलिए सरकार को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में