बनासकांठा में मतदान केंद्र पर मतदाताओं को धमकाया गया : कांग्रेस |

बनासकांठा में मतदान केंद्र पर मतदाताओं को धमकाया गया : कांग्रेस

बनासकांठा में मतदान केंद्र पर मतदाताओं को धमकाया गया : कांग्रेस

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 09:05 PM IST, Published Date : May 7, 2024/9:05 pm IST

पालनपुर, सात मई (भाषा) गुजरात में बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जेनीबेन ठाकोर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र पर खुद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान बताकर कुछ युवाओं ने मतदाताओं को धमकाया और भाजपा को वोट देने के लिए कहा।

कांग्रेस के दावे के बाद बनासकांठा के जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया।

कांग्रेस से शिकायत मिलने पर बनासकांठा के जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी वरुण कुमार बर्णवाल ने कहा कि उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से आरोपों की जांच करने के लिए कहा है।

बर्णवाल ने कहा, ‘‘मैंने उनकी (ठाकोर की) शिकायत को आगे की जांच के लिए जिले के एसपी और एसडीएम को भेज दिया है। हम उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे।’’

मौजूदा विधायक ठाकोर बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जो गुजरात के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान हुआ। भाजपा ने इस सीट से रेखाबेन चौधरी को मैदान में उतारा है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers