दो राज्यों में 12 से अधिक मामलों में वांछित बदमाश गिरफ्तार

दो राज्यों में 12 से अधिक मामलों में वांछित बदमाश गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

जयपुर, 29 मई (भाषा) जालौर जिले के सांचौर थाने की पुलिस ने राजस्थान और गुजरात राज्यों में 12 से अधिक प्रकरणों में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

जालौर के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पुलिस के दल ने दो राज्यों में वांछित अपराधी सुरेश उर्फ टोपी विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किये है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गुजरात के छापी थाना क्षेत्र से आठ किलोग्राम सोना चोरी के मामले के अलावा राजस्थान और गुजरात में 12 से अधिक प्रकरणों में वांछित है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने में से 189 ग्राम सोना और जेवर बरामद किये गये है।

अग्रवाला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भीनमाल में हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के मामलों के अलावा राजस्थान के जैसलमेर, अजमेर, गंगानगर जिले और गुजरात राज्य में कई प्रकरणों में भी वांछित है।

भाषा कुंज देवेंद्र

देवेंद्र