‘लश्कर-ए-लूट’ पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम: नकवी

‘लश्कर-ए-लूट’ पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम: नकवी

‘लश्कर-ए-लूट’ पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम: नकवी
Modified Date: April 14, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: April 14, 2025 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम ‘लश्कर-ए-लूट’ पर सर्जिकल स्ट्राइक है।

नकवी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि वक्फ की व्यवस्था में दाल में काला नहीं था, बल्कि पूरी दाल ही काली हो गई थी।

पूर्व अल्पंख्यक कार्य मंत्री का कहना था कि वक्फ संशोधन अधिनियम ‘लश्कर-ए-लूट’ पर सर्जिकल स्ट्राइक है।

 ⁠

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘इस गंदगी की सफाई में मुल्क और मजहब की भलाई है।’’

नकवी ने कहा कि वक्फ सुधार कानून, आस्था के संरक्षण और व्यवस्था के सुधार का है, यह कानून किसी मजहब का नहीं, बल्कि मुल्क का है।

भाषा हक हक माधव

माधव


लेखक के बारे में