Weather Latest Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज.. होने लगा हल्की ठंड का एहसास, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में नवबंर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे मौसम का मिजाज भी बदल रहा है।

Weather Latest Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज.. होने लगा हल्की ठंड का एहसास, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना

MP Weather Latest Update | Source : File Photo

Modified Date: October 27, 2024 / 08:02 am IST
Published Date: October 27, 2024 8:02 am IST

लखनऊ। UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में नवबंर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। यहां का मौसम कुछ ऐसा है कि दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी पड़ रही है। वहीं, रात के समय लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है।

read more : Indore to Kolkata Flight : 15 दिसंबर से शुरू होगी इंदौर से कोलकाता के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, लाखों यात्रियों को होगा फायदा, देखें शेड्यूल 

UP Weather Update : इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि, मौसम विभाग पिछले कई दिनों से बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन अब तक कहीं भी बारिश नहीं हुई है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।

 ⁠

 

यूपी में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। 27 अक्टूबर को जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उनमें बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और जौनपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र का नाम शामिल है।

इसके अलावा आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में भी हल्की बारिश हो सकती है। अब अगर 28 अक्टूबर की बात करें तो सोमवार को भी पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद यूपी में बारिश होने की संभावनाएं नहीं है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years