Weather Update India Today: अगले कुछ घंटे में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में शुरू होगी मूसलाधार बारिश, एक मिनट के लिए भी नहीं थमेंगी बारिश की बूंदें
Weather Update India Today: अगले कुछ घंटे में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र में शुरू होगी मूसलाधार बारिश, एक मिनट के लिए भी नहीं थमेंगी बारिश की बूंदें
नई दिल्ली: Weather Update India Today सावन खत्म होने के बाद भादो में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों से गुजरात और आंध्र प्रदेश में में तूफानी बारिश देखने को मिली है। मूसलाधार बारिश के चलते कई लोगों ने अपना परिवार खो दिया तो सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। इन सब के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने चक्रवात असना की वजह से कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है।
Weather Update India Today मौसम विभाग के अनुसार कुछ घंटे बाद चक्रवाती तूफान आसना का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के सात जिलों और आंध्र प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, रायसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश हो सकती है। केरल और तटीय व मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश का अनुमान है।
वहीं, उत्तराखंड के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां लोग उमस से परेशान हैं। प्रदेश के दर्जन भर जिलों में बदली की संभावना है। बरेली में मौसम साफ रहेगा। गोरखपुर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। कानपुर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। देवरिया और बस्ती में बदली छाई रहेगी। बलरामपुर में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
बिहार में भी राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने और बूंदाबांदी का अनुमान है। आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में भी कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इस बीच 17 जिलों में बादल गरजने और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Facebook



